न्यूज़ समय तक कानपुर बिठूर थाना के टिकरा चौकी क्षेत्र में बीती रात भारी बारिश के चलते भरभरा कर गिरा कच्चा मकान कच्चे मकान में सो रही महिला की मलवे में दब कर हुई मौत महिला के पति का टूटा हाथ, बेटा भी हुआ घायल* *सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी* *ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने शव को मलवे से बाहर निकाला* *पुलिस ने पिता और पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल भेजने के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।*उक्त प्रकरण बिठूर थाना क्षेत्र के टिकरा गांव का है*