संवाददाता सवा प्रजापत (आहोर)
न्यूज़ समय तक
जालोर राजस्थान में विभिन्न विभागों में तबादलों की सूची जारी करने की आखिरी तारीख 15 जनवरी है. ऐसे में लगातार अलग-अलग विभागों में ट्रांसफर पोस्टिंग की लिस्ट सामने आ रही है. बुधवार को पुलिस विभाग से लेकर, वित्त विभाग और राजस्थान रोडवेज में ट्रांसफर की सूची जारी की गई है. वहीं पंचायती राज विभाग में भी तबादला किया गया है. जबकि विभिन्न विभागों में जनसंपर्क अधिकारी और निदेशकों का तबादला हुआ है. वहीं राजस्थान के एक ही जिले में 19 थानेदारों का भी नई पोस्टिंग की गई है.जालौर में 19 सब इंस्पेक्टर का तबादलाजालौर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने 19 उप निरीक्षक अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इन सब इंस्पेक्टरों का तबादला प्रशासकीय आधार पर किया गया है. वहीं इन सभी थानेदारों को तुरंत प्रभाव से अपने नवीनतम स्थान पर ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है. इसमें कई ऐसे एसआई है जो अपनी पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे.गुमान सिंह भाटी नौसरा पुलिस थाने से जसवंतपुरा, प्रताप सिंह जसवंतपुरा थाना से रीडर शाखा जालौर, जीत सिंह बागरा थाना से नौसरा थाना, पन्नालाल बिशनगढ़ थाने से प्रभारी यातायात जालौर, गनी मोहम्मद पुलिस लाइन से द्वितीय अधिकारी पुलिस थाना भीनमाल, सरिता पुलिस लाइन से पुलिस थाना भीनमाल, अनु चौधरी महिला थाना जालौर, महिपाल सिंह पुलिस थाना जालौर से द्वितीय अधिकारी थाना सायला, सहित 19 उप निरीक्षकों की पोस्टिंग की गई है