मंगलवार, जुलाई 8, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरराजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अकबरपुर, में 21 जून अप्रेंटिसशिप / रोजगार मेले...

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अकबरपुर, में 21 जून अप्रेंटिसशिप / रोजगार मेले का आयोजन

न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अकबरपुर, में 21 जून अप्रेंटिसशिप / रोजगार मेले का आयोजन।कानपुर देहात 17 जून 2025जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अकबरपुर प्रधानाचार्य ने बताया कि दिनांक 21.06.2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अकबरपुर, कानपुर देहात में अप्रेंटिसशिप / रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में एक्सीलेंस एचआर कंसलटेंट की तरफ से सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड, अहमदाबाद, गुजरात आदि अधिष्ठान प्रतिभाग कर रहे है। सुजुकी मोटर गुजरात के लिए अभ्यर्थी हाई स्कूल में 40% तथा आई०टी०आई० में 50% के साथ जिनकी उम्र 18 से 26 वर्ष हो सत्र 20, 21, 22, 23, 2024 में पास आउट एवं फिजिकल फिट होना चाहिए। मेले में लड़कों जिनकी आई०टी०आई० ट्रेड फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, टर्नर, मोटर मैकेनिक व्हीकल, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, पेंटर, वायरमैन पीपीओ, शीट मेटल, टूल एंड डाई मेकर, सी०ओ०ई० (ऑटोमोबाइल) के पास आउट है उनकी मंथली स्टाइपेंड सीटीसी 24550.00 रुपए, इन हैंड स्टाइपेंड 18300.00 रुपए निर्धारित किया है। अभ्यर्थियों के लिए कंपनी की तरफ से कैंटीन, यूनिफॉर्म, जूते एवं मेडिकल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कम्पनीज में अभ्यर्थियों का अप्रेंटिसशिप व रोजगार हेतु चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों तथा उनकी छाया प्रति के साथ दिनांकः 21.06.2025 को प्रातः 10:30 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अकबरपुर, कानपुर देहात में प्रतिभाग कर अप्रेंटिसशिप / रोजगार मेले के इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments