शनिवार, जून 21, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरराजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अकबरपुर में 12 जून को रोजगार मेले का...

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अकबरपुर में 12 जून को रोजगार मेले का होगा आयोजन

न्यूज़ समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्माकानपुर देहात*राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अकबरपुर में 12 जून को रोजगार मेले का होगा आयोजन।*कानपुर देहात 9 जून 2025जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोगनीपुर प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने बताया कि दिनांक 12.06.2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अकबरपुर, कानपुर देहात में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में वर्ल्ड लार्जेस्ट टू व्हीलर कंपनी हीरो हरिद्वार प्लांट उत्तराखंड एवं केजीबीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पलवल आदि अधिष्ठान प्रतिभाग कर रहे है। रोजगार मेले में हाई स्कूल एवं आईटीआई (एनसीवीटी अथवा एससीवीटी) पास आउट लड़कों जिनकी उम्र 18 से 26 वर्ष हो तथा सत्र 2022, 2023 एवं 2024 के पास आउट हो जिनकी आईटीआई ट्रेड फिटर वेल्डर, मशीनिस्ट, टर्नर, मोटर मैकेनिक व्हीकल, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के पास आउट के लिए तथा लड़कियों के लिए जो व्यवसाय फिटर वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, टर्नर, पेंटर जनरल, मोटर मैकेनिक व्हीकल, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मैके० रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशन, वायरमैन पीपीओ, कंप्यूटर ऑपरेटर में पास आउट है उनकी (कंपनी हीरो) मंथली स्टाइपेंड सीटीसी 23626.00 रुपए, इन हैंड स्टाइपेंड 16387.00 रुपए एवं (केजीबीएस इंडिया) स्टाइपेंड 17500.00 रुपए निर्धारित किया है। अभ्यर्थियों के लिए कंपनी की तरफ से कैंटीन, यूनिफॉर्म जूते एवं मेडिकल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कम्पनीज में अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों तथा उनकी छाया प्रति के साथ दिनांक 12.06.2025 को प्रातः 10:30 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अकबरपुर, कानपुर देहात में प्रतिभाग कर अप्रेंटिसशिप / रोजगार मेले के इस अवसर का लाभ उठा सकते है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments