सोमवार, दिसम्बर 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमअनोखाराजकीय आईटीआई लखनऊ के रोजगार मेले में 150 युवाओं को मिला रोजगार

राजकीय आईटीआई लखनऊ के रोजगार मेले में 150 युवाओं को मिला रोजगार

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

लखनऊ: 21 नवम्बर, 2023

राजकीय आईटीआई लखनऊ में राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रधानाचार्य राज कुमार यादव एवं सहायक निदेशक, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ ने किया तथा अभ्यर्थियों को कम्पनियों में मेहनत एवं लगन से काम करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर श्री हिमांशु, जिला सेवायोजन अधिकारी ने अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की।
एम ए खाँ ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि रोजगार मेले आईटीआई द्वारा बुलाई गयी 15 कम्पनियों में कुल 150 अभ्यर्थियों को रूपये 10,000 से 23,837 प्रतिमाह के वेतन एवं अन्य सुविधाएं जैसे उपस्थिति पुरस्कार, फ्री कैन्टीन एवं फ्री ट्रांसपोर्ट की सुविधा के साथ जॉब के आफर दिये गये। इस अवसर पर संस्थान के कार्यदेशक निर्भय कुमार सिंह एवं कामराज वर्मा उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments