रहम नहीं अधिकार चाहिए बेटी को सम्मान चाहिए
एक डाल के दोनों फूल फिर क्यों बेटी शिक्षा से दूर
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर
फतेहपुर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित चाइल्डलाइन 1098 एवं जन कल्याण महासमिति के तत्वाधान में कंपोजिट विद्यालय बकंधा में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति के अंतर्गत बेटी सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
जिसमें चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक अजय सिंह चौहान ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बेटा केवल एक ही कुल को रोशन करता है। लेकिन बेटियां दो-दो कुल को रोशन करती हैं। दोनों ही परिवार को हरा भरा रखती हैं।
इस अवसर पर चाइल्डलाइन के सदस्य सत्यदेव ने कहा कि रहम नहीं अधिकार चाहिए बेटी को सम्मान चाहिए क्योंकि बेटी भी हमारे देश की शान हैं। अगर बेटी नहीं तो समाज की परिकल्पना करना संभव नहीं है।
एक डाल के दोनों फूल है फिर क्यों बेटी शिक्षा से दूर हैं। इसी क्रम में रचना मिश्रा ने बेटियों के सम्मान में कहा कि बेटी का सम्मान करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। बेटों के बराबर बेटी को भी समाज में अधिकार एवं सम्मान मिलना चाहिए।
बेटी सुरक्षा कार्यक्रम के अवसर पर प्रतियोगिता कराया गया। मुख्य बिंदु बेटियां पराई क्यों है। अंत में प्रधानाध्यापिका शैलजा गुप्ता ने बेटियों का उत्साहवर्धन करते हुए उपस्थित लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अध्यापिका प्रेरणा मिश्रा वंदना पटेल अलका गौतम एवं शिक्षा मित्र सीमा विश्वकर्मा चाइल्डलाइन से अजय कुमार आदि ने अपना विचार व्यक्त किया।