ब्रेकिंग न्यूज़ रसूलाबाद
नार खास गांव बना एक ही बरसात में टापू विकास कार्यों की उड़ी धज्जियां धरातल पर नहीं देखा कोई भी एक कार्य बरसात के समय देखें यह नजारा जिम्मेदारों ने धारण कर रखा है मौन व्रत नहीं की गई कोई अभी अग्रिम कार्रवाई
रसूलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नार खास में पिछले दिनों से लगातार बारिश होने की वजह 3 दिनों लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से रसूलाबाद विकासखंड नार गांव के हाल बेहाल देखने को मिल रही है जिसमें कई संपर्क मार्गों को जोड़ता है क्षतिग्रस्त होने की वजह से 11000 हाईटेंशन लाइन के तार टूटे जिससे बिजली विभाग से कोई कर्मचारी आला अधिकारी मौके पर ना पहुंच कर कोई कार्यवाही नहीं पूरी तरह जलमग्न हो गया पूरा गांव।