सोमवार, दिसम्बर 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुररमवा पथूवा गाँव के राजकीय औधोनिक पौधशाला में मिनी सेंटर का केंद्रीय...

रमवा पथूवा गाँव के राजकीय औधोनिक पौधशाला में मिनी सेंटर का केंद्रीय मंत्री ने किया लोकार्पण।

श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर

फतेहपुर हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत रमवां पथूवा गाँव के राजकीय औधोनिक पौधशाला में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मिनी सेंटर आंफ एक्सीलेंस फार वेजीटेबल भूमि का पूजन करते हुए लोकार्पण किया गया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फतेहपुर जनपद की दोआबा कृषि क्षेत्र में किसानों अब शहर के नजदीक मिनी सेंटर में विभिन्न प्रकार की सब्जी के आलू, टमाटर, फूलगोभी, पत्ता गोभी, सिमला मिर्च, हरी मटर, बैगन आदि फसलों का बडे़ पैमाने में उत्प किया जा रहा। जिसमें अच्छे किसानों को समय समय पर प्रोत्साहन और अनुदान जाता है। और कृषि वैज्ञानिक द्वारा किसानों को विभिन्न फसलों में कीटनाशकों दवाओं की जानकारी दिया जाता है। किसानों को 2 रूपये की कीमत पौधे मिनी सेंटर में मिलेगा। किसानों अपने अनुसार विभिन्न प्रजातियों के पौधे तैयार करवाना चाहते हैं तो बीज उपलब्ध कराने में 1 रूपये पौधे की दर से तीस दिन में पौधे तैयार कराकर उपलब्ध कराया जायेगा। इसके मौके पर हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान, डीपीओ प्रमोद चंद्ररौल,डी एच ओ रमेश पाठक,डीसी मनरेगा अशोक गुप्ता, शेष मणि, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शुनील कुमार, रोहित सिंह, बीडीओ सतीश चंद्र पाडेय, एडीओं पंचायत कौशलेन्द्र सिंह,सचिव ब्रजेश श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शुनील कुमार, कोटेदार के जिला अध्यक्ष निर्मोही, रोहित सिंह एवं कार्यक्रम का संचालन अनुराग मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मैहजूद रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments