न्यूज़ समय तक
कानपुर रनिया डेंगू के चलते डेंगू से एक युवक की मौत हो गई कई दिनों से डेंगू कहर जारी है रनिया क्षेत्र के देहातों में बुखार जैसी बीमारी का सिलसिला जारी है सर्दी आने का समय हो गया तथा गंदगी से मच्छरों की भरमार चालू हो गई है जिसके कारण देहात क्षेत्र में डेंगू जैसी महामारी फैलने की आशंका हो गई है इसी के चलते रनिया में एक युवक की मौत हो गई जो कि व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता बताए जा रहे हैं
रनिया से विवेक जी की खास रिपोर्ट