शनिवार, जून 3, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurरनिया की जमीन और भूगर्भ के जल के प्रभाव का होगा आंकलन।

रनिया की जमीन और भूगर्भ के जल के प्रभाव का होगा आंकलन।

न्यूज समय तक

अब रनिया की जमीन और भूगर्भ के जल के प्रभाव का होगा आंकलन।

पचासी हजार मैट्रिक टन क्रोमियम युक्त सॉलिड वेस्ट का अब तक हो चुका है उठान, एनजीटी के निर्देशन पर मौके पर पहुंची टीम ने एकत्रित किए नमूने।

कानपुर देहात.. औद्योगिक क्षेत्र रनिया के खानचंद्रपुर इलाके में अवैध रूप से डंपर पूर्णिया म्यूकोसा लेट वेस्ट के निस्तारण की प्रक्रिया पूरी हो रही है निर्धारित टेंडर के हिसाब से दोनों कार्यदाई संस्थाओं द्वारा वेस्ट का उठान लगभग पूरा कर लिया गया है युक्त व्यस्त निस्तारण की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंचने के बाद एनजीटी द्वारा 29 नवंबर 2023 तक पायलट प्रोजेक्ट बना कर देने की बात कही गई है इससे पंप एंड ट्रीटमेंट विधि से भूगर्भ जल तथा मृदा से क्रोमियम की मात्रा कम करने का प्रयास किया जाएगा… रनिया के खान चंद्रपुर इलाके में लगभग पचासी हजार मैट्रिक टन क्रोमियम युक्त सॉलि़ड वेस्ट का उठान हो चुका है इसके बाद मिट्टी की वास्तविक परत खुलकर सामने आ रही है ऐसे में रासायनिक कचरा हटने के बाद भूगर्भ जल तथा मिट्टी की सताए में क्रोमियम की मात्रा समाप्त करने की दिशा में एनजीटी द्वारा दोबारा पहल शुरू की गई है एनजीटी के आदेश पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली के वैज्ञानिक डॉक्टर जी रामबाबू तथा डॉक्टर गार्गी विश्वास एवं क्षेत्रीय निदेशक केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ डॉ डीके त्यागी की एक टीम शुक्रवार को रनिया पहुंची टीम के सदस्यों ने बताया कि क्रोमियम युक्त सॉलि़ड वेस्ट के उठान के बाद एनजीटी द्वारा एक पायलट प्रोजेक्ट बनाकर 29 नवंबर तक पेश करने को कहा गया है इसमें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित जिला स्तरीय अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई गई है पंप एंड ट्रीटमेंट मैथड पर आधारित इस कार्यक्रम में भूगर्भ जल तथा मृदा के नमूने एक बार बारिश के मौसम से पहले तथा एक बार बारिश के मौसम के बाद लिए जाएंगे इसमें क्रोमियम युक्त सॉलि़ड वेस्ट हटने के बाद मिट्टी तथा भूगर्भ जल पर इसका कितना प्रभाव आया है इसकी जानकारी मिल जाएगी और ट्रीटमेंट में मिलाए जाने वाले केमिकल सहित अन्य चीजों की सही मात्रा का अनुमान लगाया जा सकता है इस संबंध में क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आशुतोष पांडे ने बताया कि शुक्रवार को टीम द्वारा मृदा के 16 नमूने एवं गहरी तथा उथली गहरी बोरिंग के 12 भूगर्भ जल के नमूने संकलित कराए गए हैं इसके साथ ही खानचंद्रपुर रनिया गांव में बने ओवरहेड टैंक से भी पानी का नमूना संकलित किया गया है श्री पांडेय ने आगे बताया कि टीम सभी नमूने संकलित करके परीक्षण के लिए नई दिल्ली अपने साथ ले गई है वहीं खान चंद्रपुर में अभी भी जगह-जगह करीब आठ दस हजार मैट्रिक टन क्रोमियम वेस्ट दंपा है जिसे भी अति शीघ्र निस्तारण के लिए कहा गया है

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments