न्यूज़ समय तक बलरामपुर जनपद के सादुल्लाह नगर थाना अंतर्गत बाबा रघुनाथ दास विद्या पीठ हसऊपुर जिला बलरामपुर में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण मैनेजर बाबा महन्त श्री रघुनाथ दास के कर कमलों द्वारा दीप जलाकर कर किया गया कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक श्री शेषमणि तिवारी द्वारा माला पहनाकर स्वागत गया जिसमें श्री राजेश तिवारी पूर्व प्रधान भिरवा श्री राधेश्याम तिवारी श्री ठाकुर प्रसाद तिवारी संदीप तिवारी श्री सन्तोष तिवारी नन्दन तिवारी रामकुमार बाबा श्री अनु ओझा एवं बच्चों के द्वारा भक्ति गीत एवं कहानियां प्रस्तुत की गई हमारा देश कैसे आजाद हुआ और कब आजाद हुआ इसके बारे में प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को विस्तार से बताया गया कि हमारे देश के तमाम नौजवानों ने देश को आजाद करवाने के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा करके देश को आज ही के दिन 26 जनवरी को पूर्ण रूप से आजादी प्राप्त हुई थी हमारे देश के सपूतों ने जानकी ना परवाह करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे इसीलिए इस पर्व को पूरे देश में तथा दिवस के रूप में मनाया जाता है न्यूज़ समय तक बलरामपुर दिलीप तिवारी कि रिपोर्ट