न्यूज़ समय तक
रक्तदान शिविर कानपुर कमिश्नरेट 2.0 में थाना प्रभारी नवाब अहमद जी अगवाई में शिविर थाना चमनगंज ने मारा शतक कुल 103 यूनिट हुआ रक्तदान* *पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के 35वें रक्तदान शिविर में लगा रक्तदान का शतक**कमिश्नरेट 2.0 का सर्वाधिक रक्तदान शिविर**कमिश्नरेट 2.0 के थाना चमनगंज के अंर्तगत हिना मैरिज हॉल में आयोजित 35वें शिविर में रक्तदाताओं ने किया 103 यूनिट रक्तदान थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिये लगाया जा रहा है रक्तदान शिविर* *थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिये कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट 2.0 लगातार रक्त के महादानियों के लिए शिविर लगाकर रक्तदान का शिविर रहा।**थानाध्यक्ष नवाब अहमद, उ.नि. राहुल राणा,उ.नि. तेजवीर सिंह, मुख्य आरक्षी मो० वकील सहित अन्य पुलिस कर्मियों व स्थानीय लोगो ने रक्तदान किया। थानाध्यक्ष चमनगंज के द्वारा रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया*SKS news सवाद्ता मो सैफ