न्यूज़ समय तक यूपी के मुरादाबाद में रंग लगवाने से मना करने पर युवक ने मारी गोली.वही गोली लगाने से युवक हुआ घायल। गोली मारने वाले का नाम छोटू ठाकुर बताया जा रहा है, जिसने अक्षय गुप्ता को पिस्टल से गोली मारी है. बात सिर्फ़ इतनी सी थी कि अक्षय नहा चुका था, इसलिए उसने छोटू से होली खेलने से मना कर दिया था. मना करने के बाद ही छोटू ने गोली मार दी।*
