*अपडेट बस्ती..* रंगरेलियां मनाने गए दरोगा जी की बांधकर हुई जमकर पिटाईकाफी दिनों से इंतजार कर रहे थे लोग, आखिरकार रंगेहाथ पकड़ गए दरोगादरोगा को देख लोगों को गुजरा नागवार, दोनों के बीच ग्रामीण बने प्यार के दुश्मनपहले तो स्कूल पर पल्सर गाड़ी देख ग्रामीणों ने डायल 112 को दी सूचनामौके पर पहुंचे दुबौलिया पुलिस और डायल 112 की टीम भी नजर आई लाचारग्रामीण दरोगा के अड्डे को घेर कर रखा था और बाहर निकलते हुए दरोगा को पकड़ लियादरोगा अशोक ने निकलते ही फायरिंग कर दी, जिससे भीड़ हुई आक्रोशितभीड़ का शिकार बने दरोगा जी, ग्रामीणों ने बाधकर दरोगा की खूब करी खातिरदारीबाद में ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष दुबौलिया को बुलाकर दरोगा को सुपुर्द कर दियाग्रामीण वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जमकर कर रहे वायरल, पुलिस विभाग की उड़ रही धज्जियांदो साल से दुबौलिया थाने में तैनात है दरोगा अशोक चतुर्वेदी, दो महीने पहले भी दरोगा के आशिकी की हुई थी शिकायतदुबौलिया थाना क्षेत्र के ऊंजी गांव की बीती रात की घटना।