हैलट चौकी प्रभारी पंकज कुमार की मेहनत रंग लाई
दो दिन के अथक प्रयास के बाद युवती के परिजनों से किया संपर्क वा युवती के पिता पहुंचे पुलिस चौकी
दो दिन पूर्व हैलत इमरजेंसी के बाहर मिली थी युवती
युवती के बताए पते अनुसार बड़ी मशक्कत के बाद चौकी इंचार्ज युवती के परिजनों को तक पहुंचे पिता ने नम आंखों से पुलिस को दिया धन्यवाद
रायबरेली से हैलट चौकी पहुंचे पिता ने बताया बेटी का मानसिक रोग के डॉक्टर से चल रहा था इलाज हैलट में भी हो चुकी है भर्ती नवरात्रि की अष्टमी से थी लापता.