न्यूज़ समय तक(जिलानी लियाकती)या हुसैन या अली के नारों के साथ सकुशल संपन्न हुई मोहर्रम की दसवीं तारीख कानपुरनगर कर्बला मे इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादात की याद में यौमे (आशूरा) यानी दसवीं मोहर्रम ताजिए व आलम का जुलूस कई जगहों से उठकर बगाही कर्बला पहुंचा जुलूस बाबूपुरवा के महेलिया मैदान से मरहूम सय्यद फहीम हुसैन के साहबजादे सय्यद नदीम हुसैन की सदारत में निकाला वही इलाके के कई अकीदतमंद ताजिया जुलूस मैं शामिल हुए जगह जगह पर शर्बत पानी सबील व मिठाई आदि का वितरण किया गया।इसके अलावा जुलूस में या हुसैन या अली के नारे भी बुलन्द हो रहे थे देर शाम ताजियादारो ने अपनी अपनी ताजिया को दफन किया और अकीदतमंदों ने फतिहा पड़ कर दुआ मांगी वही जुलूस को सकुशल संपन्न कराने में कानपुर का पुलिस बल जगह जगह पर तैनात दिखाई पड़ा जुलूस के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई देर रात तक कई इलाकों से जुलूस बगाही कर्बला पहुंचता रहा माहे मोहर्रम की दसवीं तारीख अमन और सुकून और शांति के साथ सभी ताजियादार और खलीफा एवं कानपुर की जनता द्वारा पुरसुकून के साथ संपन्न हुई
