गुरूवार, जून 8, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurयातायात सिपाहियों को दिया प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण ।

यातायात सिपाहियों को दिया प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण ।

न्यूज समय तक

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने यातायात सिपाहियों को दिया प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण पुलिस लाइन कानपुर में

इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी कानपुर द्वारा प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण यातायात सिपाहियों को दिया गया प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ रवीना त्यागी डी.सी.पी ने किया प्रशिक्षण रेड क्रॉस के सचिव आर के सफर लखन शुक्ला मास्टर ट्रेनर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी कानपुर द्वारा दिया गया प्रशिक्षण में लखन शुक्ला ने बताया यदि कोई एक्सीडेंट या आपदा में घायल होता है तो हमें उसकी मदद करनी चाहिए जिसके लिए लुक लिसेन एंड फील पद्धति द्वारा मरीज की स्थिति को देखते हैं प्रशिक्षण में सीपीआर द्वारा कृत्रिम श्वास देकर मरीज के जीवन को कैसे बचाये का डेमो दिया गया किसी घटना दुर्घटना के तीन कारण लापरवाही अज्ञानता जल्दबाजी है घायलों के मरने का सबसे बड़ा कारण समय पर उन्हें फस्ट एड नहीं मिल पाती है यदि हम घायल को गोल्डन आवर में मदद दे सबसे पहले रक्तस्राव को रोके रक्तश्राव रोकने हेतु तिकोनी पट्टी का प्रयोग बताया गया सी पी आर द्वारा कृतिम श्वांस के माध्यम से जीवन बचाने के तरीके सिखाया जिसमे सी पी आर के माध्यम से हृदय गति के मरीजों को कृतिम श्वास इलेक्ट्रिक अटेक बर्न एसिड बर्न में प्राथमिक उपचार का डेमो दिया गया लखन शुक्ला ने टू हैंडसीट थ्री हैंडसीट तथा फोर हैंडसीट द्वारा रेस्कू कर घायल को ट्रांसपोर्ट करने का लाइव डेमो दिया गया

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments