न्यूज समय तक कानपुर यातायात विभाग का सघन चेकिंग अभियान शुरू.तेज आवाज़ में गाने बजाने वाले, महिलाओं से अभद्रता करने वालो व हाफ पैंट पहने ई रिक्शा/ऑटो चालकों पर गिरेगी गाज.इसी क्रम में टीआई मनोज कुमार सिंह ने तेज़ आवाज़ में गाना बजाने वाले ई रिक्शा का म्यूजिक सिस्टम किया जब्त.सड़क घेर कर सवारी को जबरन बैठाने पर किया कई ई वाहनों का चालान. हाफ पैंट पहने चालकों को सख्त हिदायत दी। कि फुल ड्रेस पहन कर गाड़ी चलाएं। अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही.टीआई मनोज कुमार सिंह ने चौराहे पर चालकों को शपथ भी दिलाई कि वे महिलाओं को माता व बहनों की तरह वाहन में बैठाएंगे। महिलाओं को सम्मान देंगे। कोई अभद्र व्यवहार नहीं करेंगे.टी आई मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ई रिक्शा व ऑटो पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से नजर रखी जायेगी.