न्यूज़ समय तक
यातायात प्रबंधन एवं सड़क पर सुरक्षा सुनिश्चित करेगा पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहनों को सड़क पर किया जायेगा व्यवस्थित।
नियमों के प्रति लोगों को किया जायेगा जागरुक एवं नियम तोड़ने पर ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने की भी जिम्मेदारी सेल के कार्यों का पर्यवेक्षण अधिकारी टीआई टेक्निकल को बनाया गया।
विशेष संवाददाता विनय प्रकाश मिश्रा।
कानपुर। शहर में के अंदर सड़कों पर बढ़ रहे बेतरतीब ट्रैफिक के लोड को एक व्यवस्था देने के उद्देश्य से सार्वजनिक परिवहन सेल यानि पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेल (पीटीसी) की स्थापना की गई है। पीटीसी लाइन में कार्यालय यातायात पुलिस में बनाया गया है। यह यातायात पुलिस विभाग की ओर से एक नोडल एजेंसी के साथ में कार्य करेगा, जो कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट से हर समस्या का समाधान और सुधार के लिये सभी संबंधित विभागों से समन्वय करके उचित व्यवस्था देने का काम करेगा डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने बताया कि शहर में सिटी बसों, ई-बसों, टैक्सी, कैब एवं ऑटो रिक्शा, टेम्पो व ईरिक्शा तिपहिया वाहनों सहित सार्वजनिक परिवहन विकल्पों की संख्या को देखते हुए यातायात प्रबंधन को सार्वजनिक करने के लिये यातायात पुलिस के तहत एक सड़क सुरक्षा के लिय परिवहन सेल (पीटीसी) की स्थापना की गई है, यह पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवाओं से जुड़ी सभी समस्या और परेशानियों को गुणवत्तायुक्त समाधान देने का काम करना, जो कि यातायात पुलिस विभाग की ओर से एक नोडल एजेंसी होगी साथ ही यह सेल पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहनों के उच्च निर्धारित सुरक्षा एवं विनियामक मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिये उनका नियमित निरीक्षण करेगा साथ ही यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा सम्बंधी नियमों का पालन न करने वाले पलिक ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने का भी काम करेगा। पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेल के समस्त ऑपरेशन्स के दौरान पारदर्शिता एवं जवाबदेही भी तय की गई है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेल (पीटीसी) कार्यालय यातायात पुलिस लाइन में स्थापित किया गया है जिसमें नियुक्त कर्मियों हेतु सीयूजी नम्बर होगा सेल के समस्त कार्यों के पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में यातायात निरीक्षक टेक्निकल होंगे, जिनका सीयूजी नम्बर इसके साथ ही सेल के प्रभारी अधिकारी एक यातायात उप निरीक्षक होंगे प्रभारी अधिकारी के सहयोग के लिये एक आरक्षी पुरुष एवं एक महिला आरक्षी को नियुक्त किया गया है।