सोमवार, सितम्बर 16, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशमौत के साए में होता कोरोना का टीकाकरण

मौत के साए में होता कोरोना का टीकाकरण

न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ नागेंद्र पांडे

बिन्दकी : मौत के साए में होता कोरोना का टीकाकरण।

  • जिम्मेदारों की आंखों में बंधी काली पट्टी।

फतेहपुर /बिन्दकी : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विगत कई माह से लगातार कोरोना टीकाकरण अभियान जोरों के साथ मौत के साए के नीचे हो रहा है ।
आपको बताते चलें कि विगत दिनों तेज बरसात व आंधी के चलते एक पेड़ टूटकर बिजली के खम्भों पर बंधे तार के सहारे कई दिनों से लटका है । जिसके नीचे प्रतिदिन सैंकड़ों की तादाद में लोग टीकाकरण कराने के लिए लम्बी लम्बी कतारें भोर पहर से टीकाकरण कराने के लिए लग जाती हैं । लेकिन कब कौन सा हादसा हो जाये ऐसे हादसों पर पहले से अंकुश तो लगाया जा सकता है । लेकिन जिम्मेदारों की आंखों पर काली पट्टी इस तरह से अपना गलबा धारण किये हुए है कि उन्हें कुछ दिखाई ही नहीं पड़ता या फिर यूँ कहें कि अस्पताल प्रशासन किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा हो लेकिन सवाल यह भी उठता है कि बगल में ही लगे ऑक्सीजन प्लान्ट का उदघाटन भी हाल ही में हुआ जहां पर जनपद के छः विधायक दो राज्यमंत्री व एक केन्द्रीय मंत्री के साथ जनपद के आला अफसर भी मौजूद रहे लेकिन किसी की नजर इस ओर नहीं पड़ी अगर पड़ी भी तो नजर अंदाज आखिर क्यों कर दिया गया आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो सकती है क्यों नहीं की जाती ऐसे लापरवाह जिम्मेदारों पर कोई कार्यवाही आखिर इन्हें जिले के किस सफेदपोश नेताओं या फिर कौन से आला अफसरों का संरक्षण प्राप्त है जिनकी वजह से ऐसे लापरवाहों पर कार्यवाही के बजाय इनकी पीठ थपथापाई जाती है यही वजह है कि इनके हौंसले दिन पर दिन बुलन्द होते दिखाई पड़ते हैं ।

ब्यूरो चीफ नागेंद्र पांडे फतेहपुर

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi