शनिवार, अप्रैल 20, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurमोहाना में सेल्फी विद अमृत सरोवर कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

मोहाना में सेल्फी विद अमृत सरोवर कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

न्यूज समय तक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर ग्राम पंचायत मोहाना में सेल्फी विद अमृत सरोवर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

(ओम जी पाठक) कानपुर देहात जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में सरवनखेड़ा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहाना में आज विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया, इस मौके पर सेल्फी विद अमृत सरोवर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही जनपद के समस्त 189 अमृत सरोवरों पर बैनर व सेल्फी ली गई जिसमे जनपद के अधिकारियों के साथ अमृतसरोवर पर मनरेगा श्रमिक, ग्राम रोजगार सेवक,महिला मेट, तकनीकी सहायक,सचिव, स्वयं सहायता समूहों की दिदिया, बी सी सखी प्रधान एवं जनप्रतिनिधियों आदि के द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया एवं जलवायु परिवर्तन, पौध रोपण, जल संचयन आदि पर गोष्ठी कर जल संचयन व पर्यावरण हेतु संकल्प पत्र के साथ शपथ ली गई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत मोहाना में संचालित अमृत वाटिका का भ्रमण कर जायजा लिया तथा अमृत वाटिका के संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इसका संरक्षण एवं संवर्धन ठीक प्रकार से किया जाए तथा किसी प्रकार की लापरवाही ना हो । वहीं उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवालय मोहाना का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंचायत सहायक, पंचायत सचिव को निर्देशित किया कि ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण समय से किया जाए तथा उनकी हर संभव मदद की जाए, उन्होंने कहा कि विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम पूरे जनपद में संचालित किए जा रहे है। वहीं जिलाधिकारी ने ग्रामीण जनों से वार्ता भी की तथा उनकी समस्याओं को भी सुना। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, ग्राम प्रधान पंचायत सचिव आदि अधिकारीगण एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप