न्यूज़ समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात*कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना रनियाँ व रूरा क्षेत्र में मोहर्रम के दृष्टिगत ताजिया जुलूस मार्गों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जयाजा लिया गया।* पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद कानपुर देहात श्री अरविन्द मिश्र द्वारा थाना रनियाँ व रूरा क्षेत्र में मोहर्रम त्योहार के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु जुलूस के मार्गों की स्थिति और बाधाओं (जैसे बिजली के तार, गड्ढे, या अवैध अतिक्रमण) के सम्बन्ध में क्षेत्र में भ्रमण कर जानकारी ली गयी। भ्रमण के दौरान महोदय द्वारा जुलूस के मार्गों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती, ड्रॉन कैमरों से निगरानी व अन्य तकनीकी संसाधनों से निगरानी हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया जिससे ताजिया जूलूसों को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। तत्पश्चात श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ताजियादारों, स्थानीय समुदाय और धार्मिक संगठनों से त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने हेतु वार्ता की गयी। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लोगों से अपील की गयी कि त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें एवं किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अविलंब सम्बन्धित अधिकारी के मोबाइल नंबर या थाना/चौकी को तत्काल अवगत करायें। कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक रनियां व प्रभारी निरीक्षक रूरा सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।