बुधवार, जून 7, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurमोबाइल चोरी को लेकर हुए विवाद में वकील व उसके बेटे पर...

मोबाइल चोरी को लेकर हुए विवाद में वकील व उसके बेटे पर तेजाब से किया हमला।

न्यूज समय तक

मोबाइल चोरी को लेकर हुए विवाद में वकील व उसके बेटे पर तेजाब से किया हमला।

कानपुर:- बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत मामूली विवाद पर एक युवक ने वकील व उसके बेटे पर तेजाब से हमला कर दिया जिससे दोनों बुरी तरह से झुलस गए। आनन-फानन में बिधनू पुलिस ने पिता और पुत्र को बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर दोनों को ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधनू थाना क्षेत्र के न्यू आजाद नगर चौकी अंतर्गत गंगापुर कॉलोनी निवासी पंकज तिवारी के मकान में बीते कई महीने से एक प्रियांशी नाम की युवती किराए पर रह रही है। जबकि ऊपर के हिस्से में पंकज तिवारी स्वयं अपने परिवार सहित रहते हैं। बताया जाता है की प्रियांशी का कमरे में रखा मोबाइल कहीं गुम हो गया था।उसने शक के आधार पर मकान मालिक पंकज से मोबाइल के गुम हो जाने की बात कही।और मोबाइल वापस करने की बात कही तो उसकी पंकज से बहस भी हो गई।इसके बाद प्रियांशी ने जब मोबाइल के चोरी होने की बात अपने पक्ष की तरफ से पड़ोस के ही रहने वाले एडवोकेट सोमनाथ बाजपेई व उनके बेटे अनन्य बाजपेई से बताई और मोबाइल वापस कराने के लिए कहा।जब एडवोकेट सोमनाथ अपने पुत्र अनन्य को लेकर पंकज तिवारी के मकान पर प्रियांशी के पक्ष में पहुंचे और मोबाइल के संबंध में बातचीत किया तो पंकज ने अपने साथी दीपू के साथ उनसे झगड़ा करने लगा।और बात बात में पिता व पुत्र के ऊपर एसिड से हमला कर दिया।जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।इधर मामले की जानकारी बिधनू पुलिस को होने पर दोनों पिता पुत्र को इलाज के लिए बिधनू सीएचसी ले गए।जहां से दोनो को कानपुर ट्रामा सेन्टर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।मामले के संबंध में जब थाना प्रभारी बिधनू सतीश चंद्र राठौर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया की दोनो पिता पुत्र को इलाज के लिए भर्ती कराने के साथ साथ मौके से दोनो आरोपी पंकज तिवारी और दीपू के ऊपर अभियोग पंजीकृत करने के बाद हिरासत में लेते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments