गुरूवार, अप्रैल 25, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurमोबाइल क्रय केन्द्रों के माध्यम से गेहूॅं क्रय किये जाने की व्यवस्था...

मोबाइल क्रय केन्द्रों के माध्यम से गेहूॅं क्रय किये जाने की व्यवस्था हुई शुरू।

न्यूज समय तक

जिलाधिकारी के निर्देश पर मोबाइल क्रय केन्द्रों के माध्यम से गेहूॅं क्रय किये जाने की व्यवस्था हुई शुरू, कृषकगण उठाएं लाभ।

कानपुर देहात रबी विपणन वर्ष 2023-24 में गेहॅू का समर्थन मूल्य रू0 2125/- प्रति कुन्तल निर्धारित है। जनपद में विभिन्न क्रय एजेन्सियां के 55 गेहॅू क्रय केन्द्र यथा-ब्लॉक अकबरपुर में 06, सरवनखेड़ा में 05, डेरापुर में 05, झींझक में 08, रसूलाबाद में 08, राजपुर में 05, सन्दलपुर में 03, अमरौधा में 07 व मलासा में 04 गेहूॅं क्रय केन्द्र संचालित/स्थापित हैं। क्रय किये गये गेहॅू के मूल्य का भुगतान किसानों के आधार लिंक्ड बैंक खाते में पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से सीधे कृक के बैंक खाते में किया जा रहा है। जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशानुसार जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा मोबाइल क्रय केन्द्रों के माध्यम से गेहूॅं क्रय किये जाने की व्यवस्था की गयी है। क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में उचित दर विक्रेताओं एवं ग्राम प्रधानों से वार्ता कर जिस ग्राम में ट्रक लोड गेहॅू क्रय की सम्भावना होगी वहॉ मोबाइल क्रय केन्द्र के माध्यम से गेहूॅं क्रय किया जायेगा। केन्द्र प्रभारी खरीद की तिथि से ग्राम प्रधान एवं सम्बन्धित उचित दर विक्रेता को सूचित करेंगे तथा ग्राम प्रधान/उचित दर विक्रेता गॉव में स्थित किसानों को मोबाइल टीम के आने की सूचना पूर्व में उपलब्ध करायेंगे एंव गॉव में ही किसानों के गेहॅू की तौल कर ली जायेगी। किसानों के कागजात लेकर उनके बैंक खाते में भुगतान करने की कार्यवाही भी की जायेगी। गेहॅू क्रय एजेन्सी के जिला प्रभारियों/कन्ट्रोल रूम के मो0नं0 निम्नवत् हैं, कृषकगण स्वयं गेहूॅं विक्रय हेतु इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैंः-

अधिकारी/कन्ट्रोल रूम

मोबाइल नम्बर कन्ट्रोल रूम 05111-271444, 6386819048,‌ जिला खाद्य विपणन अधिकारी 7839564985, सहा0 आयुक्त एवं सहा0 निबन्धक सहकारिता9990684648, जिला प्रबन्धक, पी0सी0एफ08765985080, जिला प्रबन्धक, पी0सी0यू0 9457942504, जिला प्रबन्धक, यू0पी0एस0एस09554512854, जिला प्रबन्धक, भा0खा0नि08400000711, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, अकबरपुर 7860850292, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी डेरापुर9450582563, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी,मण्डी समिति,पुखरायॉ (द्वितीय) 8601886832, विपणन निरीक्षक, रनियॉ7908423846, विपणन निरीक्षक, मैथा 8382074503, विपणन निरीक्षक,झींझक 7007696370, विपणन निरीक्षक, रसूलाबाद 8382074503, विपणन निरीक्षक, राजपुर 7275136790, विपणन निरीक्षक, सन्दलपुर 7007867881, विपणन निरीक्षक, मण्डी समिति, पुखरायॉ (प्रथम)9455507969 कृषकगण जनपद में स्थापित क्रय केन्द्र/मोबाइल क्रय केन्द्रो के माध्यम से सुविधानुसार अपनी उपज विक्रय कर न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ उठायें।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप