न्यूज़ समय तक जनपद फतेहपुर उत्तर प्रदेश थाना राधानगर चालान तक तो सही है लोग के पास पैसा होता है भर देते है मगर जब जीवन और मरण की बारी आती है तो तो उस समय कोई पैसा काम नहीं करता है आज की तारीख में ज्यादा तर लोग मोटर साइकिल को मोटरसाइकिल को छोटा-मोटा चलता हुआ चार पहिया वाहन बना लिया और जब यह लोग घर से निकलते हैं तो अपने लिए तो खतरा होते होते हैं लेकिन दूसरों की जान के लिए भी खतरा बन जाते हैं और फिर जब कानून व्यवस्था को देखने वाले लोग इनका चलन करते हैं तो फिर कहते हैं कि हमारा चालान कर दिया हमारे पास तो हेलमेट भी था हमारे पास लाइसेंस भी था लेकिन यह नहीं बताएंगे कि हम कितने लोग बैठे थे ऐसे लोगों से भगवान बचाए इस मोटरसाइकिल में चार छोटे-छोटे बच्चों के साथ पति-पत्नी और पीछे एक झोला भी बांध रखा है यानी झोला मिलाकर कुल सात लोग बैठे है रोड में सरे आम इस तरह से लापरवाही करने वाले लोगों के साथ सड़क के नियमों के उल्लंघन के तहत कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि लोगों को सीख मिले और सड़क पर होने वाली दूरघटनाओं को रोका जा सके ।जागेश्वर फौजीसह संपादक