शुक्रवार, सितम्बर 22, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमताजा खबरउत्तर प्रदेशमॉरीशस के प्रधानमंत्री ने गंगा में प्रवाहित की ससुर की अस्थियां बाबा...

मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने गंगा में प्रवाहित की ससुर की अस्थियां बाबा विश्वनाथ धाम में टेका मत्था

मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने गंगा में प्रवाहित की ससुर की अस्थियां
बाबा विश्वनाथ धाम में टेका मत्था
स्कूली बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज लहरा कर किया स्वागत
मंदिर में मंत्रोचार से बटुकों ने तो डमरु दल ने डमरु बजा कर किया स्वागत

वाराणसी। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के सोमवार को वाराणसी पहुंचे। दो दिवसीय दौरे पर आएं प्रधानमंत्री ने गंगा में अपने ससुर की अस्थियां विसर्जित करने के बाद शाम में श्री काशी विश्वनाथ धाम में हाजिरी लगाई। धाम में सपरिवार बाबा का षोडशोपचार पूजन किया। इस मौके पर श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने काष्ट का मॉडल उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया। मंदिर परिसर में 60 बटुकों ने मंत्रोचार तथा डमरु दल में डमरु बजा कर स्वागत किया।
इसके पूर्व एयरपोर्ट पर मंत्री अनिल राजभर और नदेसर स्थित होटल पहुंचने के बाद मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। जगह-जगह स्कूली बच्चों ने हाथों में झंडा लेकर मॉरीशस के प्रधानमंत्री का अभिवादन किया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री स्वागत से अभिभूत रहे। होटल में थोड़ी देर आराम करने के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री अपने परिवार के साथ दशाश्वमेध घाट पहुंचे। जहां अपने दिवंगत ससुर की आत्मा की शांति को अनुष्ठान किया। बजड़े पर सवार होकर पिंडदान के साथ ही मंत्रोच्चार के बीच संकल्प भी लिया। मणिकर्णिका घाट के सामने गंगा की बीच धारा में अस्थियों का विसर्जन किया। शाम पांच वो परिवार समेत काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। मंत्रोच्चार के बीच बाबा का षोडशोपचार पूजन कर सर्वकल्याण की कामना की। मॉरीशस के प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था चाक चौबंद है। सुरक्षा में कमिश्नरेट की पुलिस फोर्स के अलावा बाहर से आए 10 आईपीएस, पांच एडिशनल एसपी, आठ डिप्टी एसपी, पांच इंस्पेक्टर, 40 महिला-पुरुष सब इंस्पेक्टर, 200 आरक्षी-मुख्य आरक्षी और तीन कंपनी पीएसी के जवान तैनात हैं।

IMG 20230911 WA0055
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments