न्यूज़ समय तक स्लग :- मैनपुरी में 2 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत, घर से गायब हुई मन्नत का तालाब किनारे पड़ा हुआ मिला शव, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल जनपद मैनपुरी रिपोर्ट- ज़हीर खान मोबाइल -8430570571/एंकर :- उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मोहल्ला ब्रह्मनान की नूरानी मस्जिद के पास रहने वाले रफीउद्दीन की 2 वर्षीय बेटी मन्नत का शव तालाब के किनारे पड़ा मिला है।मन्नत कल शाम 6 बजे से लापता थी। परिजनों ने उसे मोहल्ले और कस्बे में काफी खोजा। जब कहीं पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई। आज सुबह करीब 100बजे मन्नत का शव उनके घर के पास स्थित तालाब के किनारे संदिग्ध हालात में मिला।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह और सीओ सत्य प्रकाश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया।फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।त्योहार के समय में हुई इस घटना से परिवार टूट गया है। परिजन रो-रोकर बुरा हाल हैं।बाइट मासूम की मां