मैनपुरी ब्रेकिंग /रिपोर्टर- ज़हीर खान मैनपुरीमो.8430570571/मैनपुरी में होली और जुम्मे की नवाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट सड़को पर निकाला फ्लैग मार्च और सभी से शांति पूर्ण ढंग मनाने की अपील चप्पे चप्पे पर पुलिस रखेगी पेनी नजर एसपी गणेश प्रसाद साह ने कहा है की होली के दिन मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ अधिकारियों सहित अधिकारी सक्रिय रूप से स्थिति की निगरानी करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई समस्या न हो सके पिछले वर्षों में, त्योहार शांतिपूर्वक मनाया गया है, और इस वर्ष भी इसे बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा.बाइट –गणेश प्रसाद शाह एसएसपी मैनपुरी