न्यूज़ समय तक मैनपुरी के बेवर में आवारा गोवंशों का कहर, 1 घंटे सड़क पर मचाया तांडव यातायात रहा बाधित, स्थानीय लोगों ने भगाया नगर पंचायत की दिख रही लापरवाही जनपद /मैनपुरी रिपोर्ट/ -ज़हीर खान मोबाइल -8430570571/एंकर :- मैनपुरी जिले के बेवर नगर पंचायत में आवारा गोवंश की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। आज एक बार फिर आवारा सांडों ने करीब एक घंटे तक सड़क पर तांडव मचाया। इस दौरान यातायात पूरी तरह से बाधित रहा।स्थानीय लोगों के मुताबिक, त्योहारी सीजन में बाजार में भीड़ अधिक होने के कारण यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। आवारा गोवंश अक्सर राहगीरों पर हमला कर देते हैं। किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ अब ये सड़कों पर भी वाहनों को निशाना बना रहे हैं।नगर पंचायत बेवर की लापरवाही भी इस समस्या को बढ़ा रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि शासन-प्रशासन द्वारा आवारा गोवंशों को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मुख्यमंत्री के आदेशों की भी अनदेखी की जा रही है।आज की घटना में स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत के बाद सांडों को वहां से भगाना पड़ा। क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि आवारा गोवंशों को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाए। पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन नगर पंचायत की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। नोट:- सांडों का तांडव मचाते हुए लाइव शॉट