बुधवार, सितम्बर 11, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमकानपुरअनोखामैनपुरी-अलीगढ़ का भी बदल जाएगा नाम! पास हुआ प्रस्ताव

मैनपुरी-अलीगढ़ का भी बदल जाएगा नाम! पास हुआ प्रस्ताव

मैनपुरी-अलीगढ़ का भी बदल जाएगा नाम! पास हुआ प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जिला पंचायत अध्यक्ष बोर्ड की बैठक रखी गई थी. जिला पंचायत की बैठक में मैनपुरी जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा गया. जिला पंचायत अध्यक्ष ने अर्चना भदौरिया ने इस प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है. बैठक में जिपं सदस्य योगेंद्र प्रताप सिंह की ओर से मैनपुरी का नाम मयन नगर रखे जाने का प्रस्ताव रखा गया था.

बैठक में इस प्रस्ताव पर 25 सदस्यों में से 23 सदस्यों ने प्रस्ताव पर मुहर लगा दी. जबकि 2 सदस्यों ने नाम बदलने का कारण जानना चाहा. हालांकि प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. मुहर लगने के बाद यह प्रस्ताव जिला पंचायत की ओर से प्रमुख सचिव संस्कृति के यहां भेजा जाएगा. उसके बाद शासन निर्णय लेगा कि मैनपुरी का नाम मयन नगर होगा या फिर मैनपुरी. 

वहीं अलीगढ़ का भी नाम बदलने को लेकर एक बार फिर से राजनीति शुरू हो गई है. नवगठित जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में जिले का नाम बदलकर हरिगढ़ किए जाने के प्रस्ताव को पास किया गया. सदन में मौजूद जिला पंचायत सदस्यों व जनप्रतिनिधियों ने इस पर अपनी सहमति जताई. अब ये प्रस्ताव शासन को भेजा गया है.

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi