कानपुर: न्यूज़ समय तक कानपुर
कानपुर में मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर से छेड़छाड़ करने वाला कल्याणपुर में रहने वाला डॉक्टर हुआ गिरफ्तार*
…*कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज की एमएस थर्ड ईयर की छात्रा ने पुलिस से की थी लिखित शिकायत।**👉छात्रा की तहरीर पर थाना प्रभारी स्वरूप नगर सूर्यबली पांडे द्वारा बताया गया की लिखित तहरीर पर दर्ज मुकदमा पर गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही।**पीड़ित छात्रा के आरोप**👉चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी देने को बताया*
