सोमवार, मार्च 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurमेघगर्जन / वज्रपात से सुरक्षा एवं बचाव के लिए आम जनमानस हेतु...

मेघगर्जन / वज्रपात से सुरक्षा एवं बचाव के लिए आम जनमानस हेतु दिशा-निर्देश

न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात *मेघगर्जन / वज्रपात से सुरक्षा एवं बचाव के लिए आम जनमानस हेतु दिशा-निर्देश जारी*कानपुर देहात जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दुष्यंत कुमार मौर्य ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग / मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद कानपुर देहात में दिनांक: 02.03.2025 को मेघगर्जन / वज्रपात की संभावना व्यक्त की गयी है. जिसके दृष्टिगत मेघगर्जन / वज्रपात से सुरक्षा एवं बचाव के लिए आम जनमानस हेतु दिशा-निर्देश जारी किये जाते है। “क्या करें और क्या न करें”मौसम की जानकारी अवश्य रखें। छोटे बच्चों को वर्षा के पानी में खेलने रोके। वर्षा के दौरान जलस्त्रोतों एवं खेतों से सुरक्षित स्थान पर जायें। अपने पशुओं को सुरक्षित स्थान पर बांधे। वर्षा के दौरान बिजली से चलने वाले उपकरणों का प्लग निकाल दें। यदि आवश्यक न हो तो वर्षा के दौरान घर से बाहर न निकलें।विद्युत तार, पोल व ट्रांस्फार्मर के समीप न खडें हो। वर्षा के दौरान सफर न करें एवं ऊचे पेड़ों के नीचे शरण न लें। तैराकी या नौकायान न करें। वर्षा के दौरान कच्चे मकान, जर्जर छत के नीचे शरण न लें। धातु से बने छाता का प्रयोग न करें। आकाशीय विद्युत से होने वाली दुर्घटना से बचाव एवं पूर्व चेतावनी हेतु दामिनी ऐप का प्रयोग करें। अन्य प्राकृतिक आपदओं से सुरक्षा एवं बचाव तथा क्या करें क्या न करें के बारे में अधिक जानकारी हेतु सचेत मोबाइल ऐप का प्रयोग करें।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments