न्यूज़ समय तक
मुस्लिम बच्चो ने मनाया जन्माष्टमी समारोह ताड़ बगिया टकवा मस्जिद के पास स्थित ए बी पब्लिक स्कूल में गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बहुत घूमघाम से मनाया।यह स्कूल एक मुस्लिम द्वारा संचालित है व मुस्लिम बच्चे 95% प्रतिशत पढ़ते हैं । स्कूल के संस्थापक गुड्डू अली द्वारा की गई पेशकश को भानु प्रकाश शुक्ल जिला संयोजक पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ /अध्यक्ष आ इ फा द्वारा पूर्ण करने में सहयोग किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा, भानु प्रकाश शुक्ल , मानेश दीक्षित ने राधा कृष्ण की फोटो पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में बच्चों ने कई मनमोहक प्रस्तुति दी जिससे दर्शकों की तालियां थमने का नाम नहीं ले रहीं थी। वहीं बच्चों के पैरेंट्स अपने बच्चों की परफॉर्मेंस देखकर भाव विभोर हो रहे थे । भानु प्रकाश शुक्ला के गीत श्याम तेरी बंसी गीत गाकर सभी अविभावकों को भक्तिमय कर दिया। स्कूल के प्रबंधक गुड्डू ने स्मृति चिन्ह देकर मानसी शुक्ला(फिल्म कलाकार ), दिलीप कुमार मिश्रा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।दिलीप मिश्रा ने अपने सम्बोधन मे कहा भारत देश मे हर समुदाये के लोग रहते है। हम सबको मिलकर देश को आगे बढ़ाने के लिए सोचना है। मुस्लिम बच्चों ने जन्माष्टमी पर बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। इस विघालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक व शिक्षकाओ ने मिलकर मानवता की एक मिसाल कायम किया है। माता पिता का बच्चों को बखूबी परफॉर्म करने सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया । भानु प्रकाश शुक्ल ने स्कूल की प्रधानाध्यापक शीबा फिरोज व सभी अध्यापिकाओं जोया खान, साक्षी जायसवाल,सानिया अंसारी ,नीमा ,सानिया आशा भदौरिया चांदनी रुखसार ने विशेष सहयोग किया।
भानु प्रकाश शुक्ल और भावना भाटिया ने मंच का संचालन किया ।