दबंगो ने कॉलेज की छात्र-छात्राओं को ले जा रही बस को रोककर की मारपीट,
मुरादाबाद से बिसौली जा रही थी कॉलेज की बस,
थाने से चंद मीटर की दूरी पर दिया गया घटना को अंजाम,
मारपीट में 6 छात्र हुये घायल,
घायल छात्रों को कराया गया अस्पताल में भर्ती,
बस में सवार छात्राओं ने मुश्किल से बस का गेट बंद कर खुद को बचाया,
बस चालक ने बस को भगाकर थाने में ले जाकर बचाई सबकी जान,
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की थी बस,
पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज कर शुरू की उनकी तलाश,
कुंदरकी थाना क्षेत्र के आगरा मुरादाबाद हाईवे की घटना