न्यूज़ समय तक
जहानाबाद फतेहपुर
विधायक जी जरा इस गांव की ओर भी ध्यान दें
यह सडक नव निर्माण को सन 2/12/2019 यह सडक पतारी से मवाई होते हुए पंथनाथ सिद्ध पीठ मन्दिर तक का सर्वे करके इस्टिमेट बनकर मुख्य कार्यालय एक मे दो दो इस्टिमेट पड़े हुए है लेकिन किस कारण बस इस सडक का निर्माण नही हो रहा है वही दूसरी सडक का निर्माण सन 2019 मे करोना पीरियड मे बना दिया लेकिन जिस मन्दिर मे श्रधालु लम्बे लम्बे से आते है लेकिन विधायक जी वहाँ के लिए सडक बनवा कर श्रधालुओं को आने जाने मे दिक्कत न हो और इस मन्दिर पर बच्चों के मुंडन छेदन और यहाँ हर मंगल वार को मेला लगता है हमे हमारे विधायक जी से निवेदन है कि इस सडक का जल्द से जल्द बनवाने कि कृपा करें
2) दूसरी बात यह है कि मुगल रोड से जो जनसम्पर्क मार्ग किशुनपुर् और मथुरापुर को जोड़ने वाला जनसम्पर्क मार्ग है वह कई सालों से छति ग्रस्त है मैने अधिशासि अभियंता श्री अनिल कुमार और ए ई श्री अरविंद कुमार जी और जिला अधिकारी और मुख्यमन्त्री जी को भी आवेदन दिया है लेकिन प्रशासन के अधिकारी के पास वक्त नही है और गाव के लोगों के पास इतना वक्त नही है और न उनके पास जीलधिकारि आने जाने के लिए इतना वक्त नही है और गरीब किशान के पास आवक न होने से किशान चुप चाप बैठ जाते हैं और प्रधान को कोई भी काम से मतलब नही है उन्हे फोन करो तो फोन उठाते भी नही है और बार बार फोन करने पर वे फोन को स्विच ऑफ कर देते है!
इसलिए आप से निवेदन है कि ग्राम सभा मथुरापुर के लोगों के साथ न्याय करें यही आप से निवेदन है
धन्यवाद
प्रदीप कुमार त्रिवेदी
सुघर यादव
दिपु यादव
मनीष
बापु अवस्थी
सुलखान
अमित
छोटनकू पहलवान
राम किशुन पाल
धर्मेंद्र दुबे
श्री मति सीमा दुबे
कुमारी पूनम दुबे
ग्राम सभा मथुरापुर
Post आलमपुर
ब्लॉक देव मई
जनपद फतेहपुर
Mo n 8850404894