सोमवार, दिसम्बर 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमताजा खबरउत्तर प्रदेशमुख्य निर्वाचन अधिकारी रणदीप रिणवा ने रीजनल कांफ्रेंस को सफल बनाने के...

मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणदीप रिणवा ने रीजनल कांफ्रेंस को सफल बनाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ की बैठक

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

न्यूज़ समय तक लखनऊ: 16 नवम्बर, 2023
मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में 06 राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं स्टेट पुलिस नोडल आफिसर के साथ रीजनल कांफ्रेंस आयोजित करेगा। लोकसभा निर्वाचन की दृष्टि से मध्य क्षेत्र जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, बिहार, झारखण्ड तथा उड़ीसा राज्य सम्मिलित हैं, रीजनल कांफ्रेंस आगामी 18 दिसम्बर 2023 को लखनऊ में प्रस्तावित है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को जनपथ स्थित कार्यालय में रीजनल कांफ्रेंस को सफल बनाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि इस तरह का रीजनल कांफ्रेंस पहली बार किया जा रहा है और खुशी की बात है कि मध्य क्षेत्र में लखनऊ को इस कॉन्फ्रेंस के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रीजनल कांफ्रेंस आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान दूसरे राज्यों के बॉर्डर के साथ आपसी समन्वय स्थापित कराने तथा निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, भय रहित सपन्न कराने के लिये आयोजित की जा रही है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की टीम द्वारा अभी हाल ही में 75 जनपदो के जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ पांच चरणों में समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान अगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत विभिन्न विषयों पर आयोग की टीम के द्वारा चर्चा की गई है। इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी  चन्द्रशेखर,  निधि श्रीवास्तव,  कुमार विनीत,  रत्नेश सिंह, जिलाधिकारी लखनऊ  सूर्यपाल गंगवार, उप महा निरीक्षक कानून व्यवस्था  एल आर कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ  उपेन्द्र कुमार अग्रवाल, अपर निदेशक सूचना  अंशुमान राम त्रिपाठी, राज्य सम्पत्ति विभाग, प्रोटोकॉल, नियोजन से नामित अधिकारी तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी सहित संबंधित विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments