न्यूज़ समय तक
उत्तर प्रदेश
➡️मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खनन माफियाओं को लेकर बेहद सख्त है।
👉जिलों में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अवैध खनन की गतिविधियों की गहराई से पड़ताल करें।
➡️पुलिस अधीक्षक को अवैध खनन की जानकारी देने वाले को बताया जाता है कि इस मे पुलिस का कोई रोल नहीं है
👉पुलिस अधीक्षक का कहना होता है कि इनका अलग विभाग है ।
➡️अवैध खनन को लेकर खनन विभाग अधिकारियों को बताया जाता है तो वो कार्रवाई न करके अवैध खनन करने वाले को बता देते हैं
👉खनन विभाग अधिकारियों द्वारा बता देने पर अवैध खनन कारोबारियों सूचना देने वालों को धमकी देने लगते हैं।
➡️जिससे सूचना देने वाला हर कोई व्यक्ति अवैध खनन करने वाले खिलाफ डरने लगा है अब
👉मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारियों को निर्देशित किए खनन माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो।
➡️मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की खनन माफियाओं के संपत्ति जब्त की जाए। आगामी 10 दिन में प्रभावी कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट भेजी जाए।
➡️अब देखना यह होगा कि जिले के पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी मुख्यमंत्री जी का नियमों का पालन कैसे करवाते हैं
लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खनन माफियाओं को लेकर बेहद सख्त है। झांसी और मुरादाबाद में अवैध खनन की शिकायत से नाराज मुख्यमंत्री ने खनन माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अंतरराज्यीय सीमा से लगे जिलों में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अवैध खनन की गतिविधियों की गहराई से पड़ताल करें। अवैध खनन के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए अभियान शुरू किया जाना आवश्यक है। खनन माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो। इनकी संपत्ति जब्त की जाए। आगामी 10 दिन में प्रभावी कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट भेजी जाए। इसके साथ ही ड्रग माफिया, गौ-तस्कर, शराब माफिया,और भू- माफिया सहित अवैध गतिविधियों में शामिल सभी अराजक तत्वों के खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया जाए ।।
