न्यूज समय तक
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद के उपायुक्त उद्योग को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
5 कालिदास मार्ग लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम गौर पाठक में 11 एकड़ भूमि पर पार्क विकसित करने के लिए दो करोड़ 75 लाख रुपए की उद्यमी सुबोध अग्रवाल को भेंट की चेक।
कानपुर देहात …. निजी औद्योगिक पार्को के विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की नवीन प्लेजपार्कयोजना( प्रमोटिंग लीडरशिप एंड इंटरप्राइजेज फ़ॉर डेवलपमेंट ऑफ ग्रोथ इंजन) के अंतर्गत पूरे प्रदेश से में केवल 3 पार्क स्वीकृति हुए है जिनमे दूसरा कानपुर देहात में है । लखनऊ में 5 कालिदास मार्ग में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के आवेदनकर्ता सुबोध अग्रवाल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 2.75 करोड़ रुपये की चेक प्रदान की गई।प्लेज पार्क योजना में योजना के लांच के मात्र 3 महीने के अंदर न्यूनतम समय मे प्लेच पार्क स्वीकृति कराने हेतु पूरे प्रदेश से उद्योग विभाग के मात्र 3 अधिकारियों को सम्मानित किया गया ।इसी कड़ी में जनपद कानपुर देहात के उपायुक्त उद्योग चंद्रभान सिंह को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रीद्वारा प्रसस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके सराहनीय कार्य हेतु सम्मानित किया।यह प्लेज पार्क भोगनीपुर तहसील के ग्राम गौर पाठक में उद्यमी श्री सुबोध अग्रवाल जी द्वारा 11 एकड़ में विकसित किया जाएगा। इस औद्योगिक पार्क के बनने से उद्यमियों को औद्योगिक भूमि उपलब्ध होगी साथ ही साथ रोजगार सृजन भी होगा।