न्यूज़ समय तक कानपुर
मुख्यमंत्री के महिला संबधी अपराधो पर जीरो टॉलरेंस नीति पर जीरो कार्यवाई कर पलीता लगा रही सेन पश्चिम पारा पुलिस
पीड़ित द्वारा बेटी के अपहरण की घटना बताने के बावजूद नही दर्ज किया मुकदमा।
पीड़ित के अनुसार दिनांक 03/11/23 को खेत जाते समय दो लड़कों ने बेटी का बाइक से कर लिया अपहरण।
थाने के चक्कर लगाने पर गुमशुदगी दर्ज कर पीड़ित से बोली पुलिस खुद तलाश कर लाओ अपनी बेटी
डीसीपी दक्षिण की चौखट पर पहुंचे फरियादी को मिली अगली तारीख,कार्यालय में तैनात महिला कर्मी ने कहा साहब नही कल आना
अपहरण जैसी घटना पर कार्रवाई न कर सेन पश्चिम पारा पुलिस आरोपियों के पाले में खड़ी आ रही नज़र!
