न्यूज़ समय तक
बस्ती से बड़ी खबरदलितों पर ढाया कहर नाबालिक बच्चों के मुंह पर कालिख पोत चप्पल की माला पहनाया पंचायत के दबंगों ने दलित बच्चों के गले में चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमायादलित किशोर और किशोरी को पंचायत में दबंगों ने किया अपमानित वीडियो हो रहा वायरलप्रेम प्रसंग में पकड़े जाने पर पंचायत ने सर्मसार करने वाली घटना को दिया अंजामनाबालिक बच्चों को भारी पंचायत मुंह में कालिख पोत चप्पल की माला पहनायापंचायत ने पहले दोनों का कराया आपस में विवाह और कालिख पोत गांव से निकालादलित परिवार पर जमकर ढाया कहर नाबालिक बच्चों का वीडियो हो रहा वायरलमामला सीओ हरैया शेष मणि उपाध्याय के संज्ञान में आते ही दिये कड़ी कार्रवाई का निर्दे दिया है