ब्रेकिंग न्यूज़ समय तक
कानपुर नगर के अहिरवा फ्लाईओवर पर हुआ जोरदार एक्सीडेंट
समय करीब 03.00 बजे प्रात: मुंडन के लिए परिवार समेत अन्य लोग लोडर से विंध्याचल जा रहे थे,
हाइवे पर लोडर खराब हो जाने के कारण साइड में खड़ी कर लोडर का टायर बदला जा रहा था
तभी अचानक तेज रफ्तार में एक ट्रक ने लोडर (छोटा हाथी) में टक्कर मार दी,
जिससे हादसे में 05 लोगों की मृत्यु हो गई व 10 लोग घायल हो गये।
घायलो को स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल अस्पताल ले जाया गया है, व मृतकों को मोर्चरी हाउस भेजा गया ।
सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारीगण पहुंचे
मृतक
1-कसक पुत्री श्री सुरेश सिंह
2-गुड़िया पत्नी श्री सुशील
3-सुनील पुत्र श्री स्वर्गीय रमेश चंद्र
4-रामा देवी पत्नी स्वर्गीय रमेश चंद्र
5-सूरज पुत्र श्री सुरेश सिंह
घायल
1-आकाश पुत्र सुरेश
2-प्रिंस पुत्र सुनील
3-प्रथम पुत्र सुशील
4-वैष्णवी पुत्री सुनील
5-रानी पत्नी सुरेश
6-बिल्ली मौसी उर्फ रीता
7-रेखा
8-प्रिया पुत्री सुनील
9-कुटपुट पत्नी हीरालाल
10-रेनू पत्नी सुनील