कानपुर
संगठन की बड़ी जीत🏆*केस्को ने अपर श्रम आयुक्त को दिया जवाब, केस्को मीटर रीडरों को दिया जाता है न्यूनतम वेतनमान**दाखिल की एग्रीमेंट की कॉपी, केस्को मीटर रीडरों का कार्य बहिष्कार समाप्त*केस्को के मीडिया प्रभारी सी०वी०सी० अम्बेडकर ने केस्को प्रबंधन की ओर से अपर श्रम आयुक्त श्री एसपी शुक्ल जी को लिखित दिया कि केस्को मीटर रीडरों को न्यूनतम वेतनमान देता हैसंविदा कर्मचारी संगठन केस्को कानपुर के महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने कहा यदि केस्को अपने मीटर रीडरों को न्यूनतम वेतनमान देता है तो कंपनी केस्को मीटर रीडरों को न्यूनतम वेतनमान क्यों नहीं देती ? फिलहाल महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने केस्को के लिखित कथन के बाद कार्य बहिष्कार समाप्त कर दिया है महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने बताया कि अब यूनियन दिसम्बर 2020 से जुलाई 2021 तक पिछला न्यूनतम वेतनमान 324 केस्को मीटर रीडरों का लगभग 3 करोड़ की रिकवरी केस्को से करेगी जिसका मुकदमा कल ही लेबरकोर्ट में दाखिला किया जाऐगा! महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने समस्त मीटर रीडरों को बधाई दी