न्यूज़ समय तक कानपुर ब्यूरो शिवाजी पांडेय कानपुर मिट्टी खनन में लगे डंफर ने ली युवक की जान 🏍️ बाइक समेत युवक डंफर के दोनो पहियों के नीचे आया 🏃 भागते हुवे डंफर चालक को लोगों ने पकड़ कर जमकर पीटा ⚠️ चौबेपुर में खनन माफियाओं का अड्डा, आय दिन ये घटनाएं होती है ।घटना स्थल: चौबेपुर के भवानीपुर गांव की है।🚓 क्या चौबेपुर पुलिस खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाई करेगी य नहीं।