शनिवार, जून 21, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरमा0 सांसद जी ने की जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा)...

मा0 सांसद जी ने की जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक, दिये निर्देश

न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात *मा0 सांसद जी ने की जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक, दिये निर्देश**सम्बन्धित अधिकारी, बैठक में उठायें गयें बिन्दुओं का निस्तारण निर्धारित समयावधि में करें।**परिवहन विभाग अभियान चलाकर ओवरलोड वाहनों, बिना नम्बर के संचालित वाहनों पर करें सख्त कार्यवाही**जल जीवन मिशन के तहत कराये जा रहे कार्यों की, कराया जाये सत्यापन।*कानपुर देहात जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक मा0 सांसद देवेन्द्र सिंह भोले की अध्यक्षता व मा0 जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी आलोक सिंह की उपस्थिति में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा विभागवार की गई। जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान एक्सीयन जल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद की कुल परियोजनाओं में से 202 परियोजनायें पूर्ण हो चुकी हैं, सम्बन्धित स्थानों पर रोड रीस्टोरेशन का कार्य कराया जा रहा है। मा0 सांसद द्वारा जल जीवन मिशन के तहत करायें जा रहे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण रूप में कराने तथा समयान्तर्गत रोड रीस्टोरेशन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचे यही उद्देश्य है, इस कार्य में यदि लापरवाही पायी जाए तो नियमानुसार कार्यवाही की जाये। मा0 सांसद जी द्वारा कुछ गांवों का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान समिति द्वारा अकबरपुर नगर पंचायत अन्तर्गत जल निगम नगरीय द्वारा कराये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी जिस पर सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि अकबरपुर नगर पंचायत अन्तर्गत कुल 11 टैंक, 25 ट्यूबवेल तथा 270 कि0मी0 पाईपलाईन का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। मा0 सांसद जी ने निर्देशित किया कि नगर निकायों में कार्य कराने से पहले मा0 जनप्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्त किये जायें तथा प्रस्तावित कार्यों के डी0पी0आर0 आदि के बारे में अवगत कराया जाये। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए मा0 सांसद जी ने कहा कि जो भी बिन्दु समिति के समक्ष उठायें जा रहे हैं उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जायें, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये कि किसी भी उपभोक्ता का अनावश्यक परेशान न होना पड़े, ट्रान्सफार्मर से सम्बन्धी शिकायत अथवा बिद्युत बिल से सम्बन्धित शिकायत, लोड बढ़ाने अथवा घटाने या अन्य प्रकरण पर तत्काल कार्यवाही की जाये, शासन के मंशानुरूप रोस्टर के अनुरूप बिद्युत आपूर्ति की जाये। उन्होंने कहा कि अभी हाल में आंधी के कारण जहां-जहां विद्युत आपूर्ति बाधित हुई हो वहां शीघ्र व्यवस्थाओं को दुरूस्त कर आपूर्ति बहाल की जाये। मा0 सांसद जी ने कहा कि अकबरपुर नगर पंचायत से सम्बन्धित सभी क्षेत्रों को एक फीडर से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु डी0पी0आर0 तैयार किया जाये। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए मा0 सांसद जी को अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 04 अन्तर्गत सर्वे का कार्य प्रगति पर है, इस योजना के तहत ऐसे गांवों को मुख्य मार्गो से जोड़ा जायेगा जो अभी तक किसी भी सड़क से जुड़े हुए नही है, जिस पर मा0 सांसद जी ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि प्रस्ताव उपलब्ध करायें। मा0 सांसद जी ने कहा कि पी0एम0जी0एस0वाई0 अन्तर्गत बनाये जा रहे सड़कों एक चरण के उपरान्त जांच कराकर अगले चरण का कार्य प्रारम्भ किया जाऐ। एनएचएआइ की समीक्षा के दौरान मा0 सांसद जी ने कहा कि हाईवे पर प्रस्तावित कार्यों (रनियां ओवर ब्रिज, मेडिकल कालेज अण्डरपास आदि) पर शीघ्र अतिशीघ्र कार्यवाही की जाये। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए डेरापुर में अल्ट्रासाउण्ड मशीन संचालित करने व सीएचसी पुखरायां में टेलीमेडिसिन सेन्टर संचालित करने के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि रेडियोलॉजिस्ट की कमी के कारण डेरापुर में अल्ट्रासाउण्ड मशीन का संचालन नही हो पा रहा है, डाक्टर को ट्रेनिंग हेतु भेजा गया है, शीघ्र ही संचालित कराया जायेगा। मा0 सांसद जी ने कहा कि जनपद की स्वास्थ्य सुविधाऐं बेहतर रूप में संचालित हो, आमजन को समय पर उपचार मिले। मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा कोरोना के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग को सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने का सुझाव दिया गया, साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा आयुष्मान कार्ड कैम्प के सम्बन्ध में भी सूचना चाही गयी, जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि जनपद में कोरोना के सम्भावित खतरे के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग की पूरी तैयारी है,उन्होंने जिन भी गांव व कस्बों में आयुष्मान कार्ड कैम्प लगाया जायेगा उसकी सूचना जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी जाये। मा0 सांसद जी ने कहा कि जनपद की समस्त शासकीय भूमि को अभियान चलाकर कब्जामुक्त कराया जाये तथा सम्बन्धित जमीनों पर बोर्ड भी लगवाया जाये। उन्होंने कृषि विभाग को शासन द्वारा संचालित योजनाओं से आच्छादित करने, समय-समय पर मृदा जांच करने व किसानों को समय पर खाद, बीज आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने परिवहन विभाग को अभियान चलाकर लोवरलोड वाहनों, बिना नम्बर के संचालित वाहनों अथवा नम्बर प्लेट छिपाकर चलने वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही की जाये। परिवहन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि समय-समय पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। मा0 सांसद जी ने पशुओं के टीकाकरण कराने, कृतिम गर्भाधान कराने व गौशालाओं में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दिये। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को सभी गांवों में साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। मा0 सांसद जी ने कहा गांवों में स्थित सार्वजनिक स्थलों, स्कूल, सचिवालय पर साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये। मा0 सांसद जी ने खनन विभाग को जनपद अन्तर्गत हो रहे अवैध डम्पिंग पर कार्यवाही करने तथा जिन स्थानों पर डम्पिंग हेतु अनुमति दी गयी है वहां नियमानुसार डम्पिंग की कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नियमानुसार खनन का कार्य हो यदि कोई बिना अनुमति या नियमों के प्रतिकूल जाकर अवैध खनन सम्बन्धी कार्य करे तो आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। मा0 सांसद जी ने प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में मा0 सांसद जी ने लघु सिंचाई विभाग को किसानों का अनुदान समयान्तर्गत जारी करने के निर्देश दिये, उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती सम्बन्धित प्राप्त होने वाली शिकायती पत्रों की जांच कराकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। समिति के सदस्यों द्वारा अकबरपुर बस स्टैण्ड को चालू कराने, अस्पताल, फैक्ट्रियों की फायर एन0ओ0सी0 की जांच कराने, विकास प्राधिकरण के कार्यलय को संचालित कराने व बिना नक्शा पास कराये भवनों के निर्माण पर रोक लगाने की मांग की गयी, जिस पर मा0 सांसद ने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त मा0 सांसद जी द्वारा महात्मा गॉधी रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, जलजीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान कार्ड, बेटी बचाओं-बेटी पढाओं, स्वयं सहायता समूह, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने जनपद स्तरीय अधिकारियों से कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण, लाभपरक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को अवश्य मिलें, जिससे जनपद का चौमुखी विकास हो सकें। तत्पश्चात जिला विद्युत समिति की बैठक में आर0डी0एस0एस0 योजना के सम्बन्ध में अवगत कराया गया, एक्सिएन विद्युत ने बताया कि आर0डी0एस0एस0 योजना अन्तर्गत सभी जनप्रतिनिधियों से ऐसे गांव/मजरों से सम्बन्धित प्रस्ताव सादर आमन्त्रित है जहां अबतक विद्युतीकरण नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत केबिल को बदलने, नई केबिल डालने आदि का कार्य कराया जा रहा है। अन्त में मा0 सांसद जी ने कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी बैठक में उठायें गयें बिन्दुओं का निस्तारण निर्धारित समयावधि में करें, मा0 जनप्रतिनिधियों के लगातार सम्पर्क में रहें, उनके शिकायतों, सुझावों का संज्ञान लेकर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सभी को संवैधानिक परिधि में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना पड़ता है, जिसका हम, आप करते भी है। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का सम्यक निर्वहन करते हुए सदन के समक्ष उठाये गये, समस्याओं, शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है।इस मौके मा0 सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, मा0 सांसद नारायण दास अहिरवार, मा0 राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला एवं अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगण के साथ जिलाधिकारी आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments