न्यूज समय तक
ब्यूरो शिवकरन शर्मा
कानपुर देहात
मा0 प्रभारी मंत्री ने की कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा, दिये निर्देश
जनता की समस्याओं/शिकायतों का करायें समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण।
कानून व्यवस्था रहें दुरूस्त, आमजन को न हो कोई परेशानी।
कानपुर देहात
मा0 मंत्री, मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री, डा0 संजय कुमार निषाद जी की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक बी०बी०जी०टी०एस० मूर्ति की उपस्थिति में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ की गयी। बैठक में मा0 मंत्री जी द्वारा सर्वप्रथम गत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग विद्युत बिल सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण में विशेष ध्यान दे, रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। मा0 मंत्री जी द्वारा चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया कि शासन की मंशानुरूप चिकित्सा सुविधा आमजन को उपलब्ध करायी जाये। मा0 मंत्री जी ने इस बात की प्रशंसा की कि सीएमओ व डिप्टी सीएमओ द्वारा ओपीडी का कार्य जनपद में किया जा रहा है। उन्होंने पंचायतीराज विभाग को सभी स्कूलों, ग्राम सचिवालयों व अन्य सरकारी भवनों का अभियान चलाकर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। लोक निर्माण विभाग को सड़कों के किनारे की झाड़ियों की साफ-सफाई के साथ परियोजनाओं को समयान्तर्गत पूरा करने के निर्देश दिये। मत्स्य विभाग को समिति के सदस्यों का केसीसी बनवाने, मछुवा दुर्घटना बीमा प्रमाण पत्र वितरित कराने के निर्देश दिये। बेसिक शिक्षा विभाग को विद्यालयों में साफ-सफाई कराने के साथ बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। नगर पंचायतों को नगरीय क्षेत्र में साफ-सफाई कराने के साथ नगर विकास द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र में स्थित मलिन बस्तियों पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को जनपद के सभी विद्यालयों में स्थित विभिन्न विषयों की लैबों को दुरूस्त कराने जाने के निर्देश दिये। श्रम विभाग को श्रमिकां के पंजीकरण क्षेत्रवार कराने के भी निर्देश दिये गये। तत्पश्चात मा0 मंत्री जी द्वारा सीएम डैस बोर्ड की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान मां0 मंत्री जी ने सी0डी0ई0 की परियोजनाओं को ए श्रेणी में लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मा0 मंत्री जी ने कहा कि जनपद की ज्यादातर परियोजनाऐं ए या ए प्लस श्रेणी में है, कुछ परियोजनाऐं जो किसी कारणवस नही है उन्हें शीघ्र ए श्रेणी में लाने का प्रयास किया जाये। उन्होंने जिला प्रशासन के बेहतर प्रयास के लिए सराहना की। मा0 मंत्री जी ने कहा कि निर्माण कार्यो को समयान्तर्गत पूरा किया जाये। कार्यो में मानक, गुणवत्ता का पालन किया जाये। उन्होंने टॉस्क फोर्स बनाकर परियोजनाओं का समय-समय पर निरीक्षण कराने के भी निर्देश दिये। मा0 मंत्री जी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप कानून व्यवस्था स्थापित की जाये।
अंत में माननीय मंत्री जी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय करते हुए विकास कार्यों को कराया जाए, विकास कार्यों की सूचना उन्हें समय पर दी जाए, जनता से सभी अधिकारी मधुर व्यवहार करें व उनसे उनकी शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेकर संतुष्ट परक निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ रहा है अधिकारी इसमें अपना सहयोग दें। हम सब मिलकर शीघ्र ही कानपुर देहात को प्रदेश में नम्बर वन बनायेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है। जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशों का समयान्तर्गत सभी अधिकारी अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक बी0बी0जी0टी0एस0 मूर्ति, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्त, सीएमओ डा0 एके सिंह, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।