न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात *मा०मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत नगर निकाय मूसानगर में आयोजित हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम, वर- वधू को दिया गया आशीर्वाद*कानपुर देहात 25 फरवरी 2025समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मा०मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद कानपुर देहात में आज दिनांक 25 फरवरी 2025 को कुल 60 (अनुसूचित जाति के 54, अन्य पिछडा वर्ग के 06) जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन नगर निकाय मूसानगर म सम्पन्न कराया गया।कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी की देखरेख में सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम जनपद के मा० जनप्रतिनिधियों द्वारा वर-वधू को आशीर्वाद दिया गया एवं उपहार स्वरूप सामग्री भेट की गयी।