योगी सरकार में भीदबंगों व भू माफियाओं के हौसले बुलंद, झगडे व मारपीट पर भी हुए अमादा,, बिल्हौर तहसील के इंदलपुर शिवराजपुर गांव में, खड़ंजा उखाड़ने लेने के बाद उस पर अवैध निर्माण कार्य किये जाने की जानकारी पर गांव पहुंचे तहसीलदार बिल्हौर, दोनों पक्षो को समझा करके गांव से बाहर निकले ही थे कि गांव के दबंगों ने उक्त अवैध निर्माण का विरोध कर रहे ग्रामीणों को घर में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया, इधर झगडे की सूचना पर पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ, थाना परिसर में दबदबा कायम रखने के लिए पहुंचे सत्ता धारी नेता, दबंग व दलाल किस्म के लोग, पुलिस प्रशासन से भी कर नोंक-झोंक, अब यह देखना होगा कि क्या ऐसे दबंगों के ऊपर कोई कड़ी व कठोर कार्यवाही भी की जा सकती है, व ग्रामीणों को न्याय मिल सकेगा, याफिर सिर्फ केवल केवल खानापूर्ति व औपचारिकता ,कानपुर आउटर ब्रेकिंग सत्ता के संरक्षण से फल फूल रहा दबंग भू माफ़िया बाबू शंकर मिश्राभू माफिया नही मानता उच्चअधिकारियों के आदेश अधिकारों के रोकने के बाद दबंग सरकारी जमीन पर कर रहा कब्जा पूर्व प्रधान द्वारा उसी जमीन पर पूर्व में डलवाया गया था खड़ंजा दबंग खड़ंजे को उखाड़ शुरू कर दिया निर्माण पीड़ित द्वारा विरोध किए जाने पर दबंगो ने की मारपीट शिवराजपुर थाना क्षेत्र के इंदलपुर गांव का मामला