गुरूवार, जून 8, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमहमीरपुरमाफियाओं की नई लिस्ट जारी ।

माफियाओं की नई लिस्ट जारी ।

न्यूज समय तक

न्यूज समय तक , ब्यूरो चीफ सृष्टि सोनी हमीरपुर उत्तर प्रदेश,,,,,,,,,,,,,,,,विशेष रिपोर्ट,,,,,,,,,

लखनऊ

उत्तर प्रदेश सरकार ने 64 सूचीबद्ध माफियाओं की नई लिस्ट सूची जारी की

लखनऊ :– 64 सूचीबद्ध माफियाओं की नई लिस्ट जारी माफियाओं की 500 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त होगी

मेरठ जोन से उधम सिंह, योगेश भदोड़ा…लखनऊ :– 64 सूचीबद्ध माफियाओं की नई लिस्ट जारीमाफियाओं की 500 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त होगी मेरठ जोन से उधम सिंह, योगेश भदोड़ा ,बदन सिंह बद्दो, हाजी याकूब कुरैशीशारिक, सुनील राठी,धर्मेंद्र, यशपाल तोमर का भी नामअमर पाल कालू, अनुज बारखा, विक्रांत विक्की का नाम हाजी इकबाल,विनोद शर्मा, सुनील उर्फ मूंछ का नाम संजीव माहेश्वरी,विनय त्यागी उर्फ टिंकू का भी नामआगरा जोन से अनिल चौधरी, ऋषि कुमार शर्मा का नामबरेली जोन से माफिया एजाज का नाम सूची में शामिल लखनऊ जोन से खान मुबारक, अजय सिपाही ,संजय सिंह सिंघाला, अतुल वर्मा, मो. सहीम ,डब्बू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह का नाम वाराणसी जोन से मुख्तार अंसारी, त्रिभुवन सिंह,विजय मिश्रा,कुंटू सिंह, अखंड सिंह, रमेश सिंह काका , अभिषेक सिंह हनी उर्फ जहर का नाम शामिल गोरखपुर जोन से राजन तिवारी, रामू द्विवेदी, राकेश यादव,सुधीर सिंह, विनोद उपाध्याय,रिजवान जहीर, देवेंद्र सिंह का भी नाम सूची में शामिल नोएडा कमिश्नरेट से सुंदर भाटी, सिंहराज भाटी,अमित कसाना, अनिल भाटी ,रणदीप भाटी, मनोज आसे ,अनिल दुजाना का भी नाम कानपुर कमिश्नरेट से सऊद अख्तर, अनुपम दुबे का नाम लखनऊ कमिश्नरेट से लल्लू यादव, बच्चू यादव,जुगनू वालिया उर्फ हरिवंदर का नाम प्रयागराज कमिश्नरेट से बच्चा पासी उर्फ निहाल पासी का नाम माफिया सूची में दिलीप मिश्रा, जावेद, राजेश यादव का नाम गणेश यादव, कमरुल हसन, जाविर हुसैन का भी नाम है सूची में बृजेश कुमार सिंह, सुभाष सिंह ठाकुर का भी नाम.

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments