मानव योग मंच (रजि.) अखिल भारतीय के जिला अध्यक्ष बने रवि कश्यप**श्रीराम अग्निहोत्री**न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर*फतेहपुर। मानव योग मंच (रजि.) अखिल भारतीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत अमरनाथ जी महाराज ने पत्रकार रवि कश्यप को जिले की कमान सौंपी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने श्री कश्यप पर विश्वास जताते हुए कहा कि समाज में एकजुटता एवं सद्भाव पैदा करने के क्षेत्र में श्री कश्यप बेमिसाल काम करेंगे एवं संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करते हुए आम जनमानस की समस्याओं के प्रति गंभीरता से विचारोंपरांत निस्तारण के लिए समय-समय पर आवाज भी बुलंद करेंगे। उन्होंने श्री कश्यप से एक माह के भीतर जिला कार्यकारिणी गठित करने की अपेक्षा जताते हुए संगठन को विस्तार देने के निर्देश दिए हैं। उधर श्री कश्यप के जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर जिले के पत्रकार बंधुओं एवं उनके शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की बधाई दी है।**न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर*फतेहपुर। मानव योग मंच (रजि.) अखिल भारतीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत अमरनाथ जी महाराज ने पत्रकार रवि कश्यप को जिले की कमान सौंपी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने श्री कश्यप पर विश्वास जताते हुए कहा कि समाज में एकजुटता एवं सद्भाव पैदा करने के क्षेत्र में श्री कश्यप बेमिसाल काम करेंगे एवं संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करते हुए आम जनमानस की समस्याओं के प्रति गंभीरता से विचारोंपरांत निस्तारण के लिए समय-समय पर आवाज भी बुलंद करेंगे। उन्होंने श्री कश्यप से एक माह के भीतर जिला कार्यकारिणी गठित करने की अपेक्षा जताते हुए संगठन को विस्तार देने के निर्देश दिए हैं। उधर श्री कश्यप के जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर जिले के पत्रकार बंधुओं एवं उनके शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की बधाई दी है।