श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर
फतेहपुर आज दिनांक 09/11/2023 दिन गुरुवार को मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम नई दिल्ली के बैनर तले राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रभारी इंजी0 आयुष मौर्य ने किया मुख्य अतीत के रूप में उपस्थित फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीत कुमार अग्रहरी ने लोगों के के विधिक अधिकारों एवं मानव कल्याणकारी एवं जन जागरण एवं संपूर्ण जनमानस को जागरुक एवं विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान जनपद स्तरीय विधि सलाहकार, समाज सेवा में कार्यरत फोरम के जिला प्रभारी को क्रमशः समाज सेवा में कार्यरत इंजी0 आयुष मौर्य एवं बृजेश कुमार त्रिपाठी को पटका पहनते हुए प्रमाण पत्र/ शील्ड/ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला विधि सलाहकार ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, श्री राम अग्निहोत्री मंडल सचिव प्रयागराज, मुनव्वर शाह जिला मीडिया प्रभारी, विवेक कुमार अग्रहरी जिला कार्यकारिणी समिति सदस्य, विनीता, अर्चना श्रीवास द्विवेदी, अंशुमन पटेल, विकास त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।